आगरा: आगरा में इलाज के नाम पर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। साधारण बीमारी का इलाज कराने आए शख्स को डॉक्टर ने फेफड़ों में कैंसर की झूठी रिपोर्ट थमा दी। कैंसर का नाम सुनते ही शख्स सदमे में आ गया। कर्ज लेकर इलाज कराने के लिए मुंबई और फिर गुड़गांव पहुंचा, लेकिन जब वहां जांच हुई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएमओ से की। सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
फेफड़ों में कैंसर की झूठी रिपोर्ट के आरोपों की विशेषज्ञ चिकित्सक जांच करेंगे। इसके लिए सीएमओ ने एसएन मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञ चिकित्सकों को उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कुकथला निवासी राजकुमार (48) की शिकायत मिलने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज से कैंसर रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल से पेथोलोजिस्ट और स्वास्थ्य विभाग के फिजीशियन की टीम बनाई जाएगी। एसएन और जिला अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों के नाम मांगे हैं। नाम आने के बाद कमेटी जांच करेगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी।
खर्च कर दिए 2.50 लाख रुपये
कुकथला निवासी राजकुमार ने कहा कि पांच-छह बीघा खेत है और साल में एक-डेढ़ लाख रुपये ही कमा पाता हूं। घर में बेटी और बेटा हैं। आगरा में जांच रिपोर्ट में फेफड़ों में कैंसर की रिपोर्ट बताने पर वह तीन महीने तक तनाव में रहा। सोचता कि बेटी की शादी कौन करेगा, परिवार का क्या होगा। मुंबई और गुड़गांव में जांच कराई तो वहां रिपोर्ट नेगेटिव बताई। इसमें 2.50 लाख रुपये खर्च हो गया। डॉक्टरों ने बताया कि सांस नली में कफ जमने से रक्त आया था। अब इलाज से आराम है।