आरा: बिहार के आरा में बारात जाने से पहले दूल्हे की उसी के घर से अर्थी उठाई गई. यह मामला नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन न्यू पुलिस लाइन मोहल्ले का है. यहां एक घर में शादी थी. घर में जश्न का माहौल था, इसी बीच पारिवारिक विवाद में दूल्हे की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता ने अपने भाई और भतीजों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. युवक की सोमवार को शादी होनी थी. इसी बीच उसकी हत्या से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, आरा के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मोहल्ले के निवासी रिटायर्ड दरोगा सोपाल सिंह का 34 वर्षीय पुत्र मनीष एक निजी विद्यालय में शिक्षक था. उसकी शादी पिरो थाना क्षेत्र के पचमा गांव में कल होनी थी. सोपाल सिंह ने बताया कि मेरे भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
मृतक के पिता ने अपने भाई पर लगाए आरोप
सोपाल सिंह ने कहा कि सुबह के समय भाई, उसकी पत्नी और उसके बेटे ने मेरे बेटे मनीष सिंह को लोहे की रॉड और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही हम लोगों को मिली तो हम पहुंचे और घायल बेटे को आरा सदर अस्पताल लाए. यहां से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस बीच रास्ते में ही बेटे ने दम तोड़ दिया.
घटना को लेकर क्या बोले एसपी?
घटना की सूचना आरा नवादा थाने में पुलिस को दी गई. सूचना पाकर नवादा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र में एक युवक की शादी होने वाली थी.
एसपी ने कहा कि युवक की उसके चाचा और उनके बेटों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी घरेलू विवाद प्रतीत हो रहा है. पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.