देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान करन माहरा और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के बीच नगर निकाय चुनाव और बागेश्वर उपचुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
आगामी समय में होने जा रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस का कहना है कि कर्नाटक में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. कर्नाटक की जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को सिरे से नकार दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा देश में जो सामाजिक सौहार्द का ताना-बाना बिगड़ गया है, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत मिली है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि यही विजय रथ प्रदेश में भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता कर्नाटक की जीत से भले ही उत्साहित हैं लेकिन अति उत्साहित नहीं हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र और राज्य की जन विरोधी नीतियों को घर घर पहुंचाने का काम करेंगे. आने वाले नगर निकाय चुनाव और बागेश्वर उपचुनाव सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की.