छिंदवाड़ा: आज छोटे से छोटे बड़े से बड़े घर नें प्रोपर्टी को लेकर लड़ाई होती है। इसी से जुड़ी एक खबर आई है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में प्रोपर्टी को लेकर अजीबों-गरीब घटना हो गई। बता दें कि छिंदवाड़ा में बेटे ने पिता से बाइक मांगी थी। बाइक न देने पर यहां बेटे ने पिता और अपने भाई को मृत बताकर शोक संदेश कार्ड पर छपवा दिया। वहीं कार्ड को पूरे गांव और रिश्तेदारों मे बांट भी दिया। यह भी खबर है जिनको संदेश देने नहीं जा पाया उनको वॉट्सऐप पर कार्ड को भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वाक्या के होने के बाद पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दिया है। वहीं यह भी खबर है कि पुलिस ने आरोपी बेटे को जेल भेज दिया है।
छिंदवाड़ा के जमुनिया गांव का घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला छिंदवाड़ा के जमुनिया गांव का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये कारनामा गयाप्रसाद पटेल के बेटे ने किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके दो बेटे हैं। जिसमें से छोटे बेटे ने पिता और बड़े भाई को मृत बताकर अपना सिर मुडंवा कर गांव घर में शोक संदेश भेजवा दिया। बता दें कि यह घनटा माहुलझिर थाना में गयाप्रसाद ने 19 मई को अपने छोटे बेटे विमल पटेल के खिलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि 8 मई को विमल (गयाप्रसाद का बेटा) उनकी बाइक छीन कर भाग गया था। रिपोर्ट में यह भी बात सामने आ रही है कि बेटे ने पिता को जान से मारने की धमकी भी दिया था। इसी के बाद उसने उसने अपना सिर मुडंवा लिया और गांव के लोगों को पिता और भाई के मृत्यू को लेकर शोक संदेश कार्ड में लिखवाकर बंटवा दिया।
विमल पटेल नाम का है आरोपी
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आरोपी का पहले से आपराधिक रिकार्ड दर्ज किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी विमल पटेल के खिलाफ नर्मदापुरम के पिपरिया थाने में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला पहले से दर्ज है। इसके अलावा माहुलझिर थाने में भी मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ है।
पढ़िए उसने शोक संदेश में क्या लिखा –
उसने शोक संदेश में लिखा था कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे परम पूज्यनीय पिताजी श्री गयाप्रसाद पटेल और भाई कमल सिंह पटेल का स्वर्गवास दिनांक 3 मई को हो गया। आगे उसने लिखा कि उनकी आत्मा की शांति के लिए गंगाजली पूजन और रसोई दिनांक 18 मई को रखी गई है। इसके बाद उसने लोगों को अपने घर पर पधारने और दिवंगत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करने के बारे में लिखा।