ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भितरवार एसडीएम अश्वनी रावत की गुंडागर्दी सामने आई है. एसडीएम ने युवक और महिला के साथ पिटाई की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. साहब को शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन मारपीट करने का अधिकार किसने दिया है. अब पीएचई के कर्मचारियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एक महिला और दो पुरुषों के खिलाफ पनिहार थाने मामला दर्ज करवाया है.
गर्मी में SDM साहब का पारा हाई: युवक और बुजुर्ग महिला से की मारपीट, किसने दिया थप्पड़ मारने का अधिकार, VIDEO VIRAL@GwaliorComm @INCMP @dmgwalior @digvijaya_28 #gwalior #mp pic.twitter.com/cbC3UNL4IW
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) June 4, 2023
जानकारी के मुताबिक घिरौली गांव में जल नल योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लेने एसडीएम अश्वनी रावत और पीएचई विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की शिकायत मिली. शिकायत थी कि गांव के ही नरेश यादव के परिवार ने हैंडपंप पर अपना कब्जा कर रखा है. घिरौली गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम से सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की शिकायत की थी. जिसके बाद नलकूप के पास अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर गांव के ही युवक नरेश यादव से एसडीएम की बहस हो गई है. विवाद के बाद एसडीएम साहब को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने युवक को थप्पड़ दिया और मारपीट भी की. बीच बचाव करने आई महिला को भी एसडीएम ने थप्पड़ मार दिया. हालांकि महिला ने भी उन्हें मारने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.