जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में तालीबानी हरकत (Taliban Act) सामने आई है. यहां करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक लड़की को दिनदहाड़े उसके घर से उठा लिया. बाद में एक युवक ने धोरों में आग जलाकर लड़की को गोद में उठाकर जबरन शादी कर ली. आरोपियों ने बाकायदा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने घटना के वायरल हो रहे वीडियो को ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत से आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के अनुसार यह वारदात जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना इलाके सांखला गांव में 1 जून को हुई. वहां कुछ युवक एक लड़की को जबरन उसके घर से उठाकर ले गए. बाद में सुनसान जगह पर जाकर आग जलाकर एक लड़के ने उससे जबरन शादी की. इस दौरान युवक ने लड़की को गोद में उठा रखा था. लड़की जोर-जोर से रो रही है और लड़का बेफिक्री से उसके गोद में उठाए कथित रूप से फेरे लेते रहा. आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया. घटना सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया.
मीडिया द्वारा ये वीडियो जैसलमेर का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक लड़की को सरेआम किडनैप करके एक बंजर वीराने में आग जलाकर उसके साथ ज़बरदस्ती शादी कर ली। ये बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली घटना है। @AshokGehlot51 जी मामले की जाँच कर कार्यवाही करें। pic.twitter.com/mZee4oJgSy
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 6, 2023
पीड़िता को बदनाम करने की दी धमकी
लड़की के परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह नामक युवक 1 जून को सुबह अपने साथ 15 से 20 साथियों के साथ आया. वे लड़की का अपहरण कर उसे कार में डालकर ले गए. बाद में पुष्पेंद्र सिंह ने एक सुनसान जगह पर लड़की को जबरन गोद में उठाकर घास जलाकर उसके चारों तरफ फेरे लिए. आरोपियों ने परिजनों को धमकी दी कि लड़की शादी कहीं और नहीं करें. परिजनों का कहना है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं और वे लगातार धमकियां दे रहे हैं कि लड़की को बदनाम कर देंगे. कहीं और शादी नहीं करने देंगे.
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना का वीडियो वायरल होते ही जैसलमेर में बवाल मच गया. उसके बाद मंगलवार को लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. लड़की के परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. परिजनों ने कलेक्टर टीना डाबी पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को दिए ज्ञापन में बताया कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. एसपी विकास सांगवान ने बताया कि एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.