हासन: कर्नाटक के हासन में मंदिर में करंट फैलने से बड़ा हादसा हो गया है. भदगड़ में 20 लोगों को चोटें आई हैं. इनमें 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना हसनांबे मंदिर की है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को हसनांबे मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे थे. मंदिर के अंदर दर्शन के लिए भक्त कतार में खड़े थे. इसी बीच, अचानक करंट का झटका लगा. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से 20 से ज्यादा लोग चपेट में आए हैं. इन्हें हल्की चोटें आई हैं.
‘साल में एक बार खुलता है मंदिर‘
बताते चलें कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक बार खुलता है और भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेता भी हसनांबे में दर्शन के लिए आते रहे हैं.
’10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया‘
घटना में घायल करीब 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनका इलाज किया जा रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पंखे में शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिसके बाद अचानक करंट फैल गया और मंदिर में भदगड़ मच गई.