‘उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूर करेंगे लागू, UCC प्रदेशहित में जरूरी’

खबर उत्तराखंड

गैरसैंणः राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने परेड की सलामी ली. इस दौरान विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे. भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे. लोगों में राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर बहुत उत्साह देखा गया. जब सीएम धामी भराड़ीसैंण पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के पावन दिन पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. इस अवसर पर मैं सभी शहीद राज्य आंदोलनकारियों एवं देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन करता हूं, जिनके कारण हमें यह राज्य मिला. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके मार्गदर्शन में राज्य निरन्तर आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है. इस वर्ष पीएम मोदी ने माणा गांव से सभी देशवासियों से धार्मिक यात्रा के कुल खर्च का 5% स्थानीय उत्पादों पर खर्च करने की अपील की है. मैंने राज्य बनाने का आंदोलन बहुत नजदीक से देखा है. मैं जब भी खटीमा गोलीकांड को याद करता हूं तो मेरी आंखों से आंसू आ जाते हैं. मैं संकल्पबद्ध होकर कहना चाहता हूं कि हम राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य बनाएंगे. आज हमारे राज्य का 22 साल का सफर पूरा हो चुका है, हम अपने वीर शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य बनाने हेतु संकल्पित है.

सीएम धामी ने कहा कि हमने उत्तराखंड के लोगों से चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था और जैसे ही नई सरकार बनी, हमने सबसे पहले इसके लिए एक समिति का गठन किया. समिति द्वारा दिए गए मसौदे के अनुसार जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *