वैज्ञानिकों को कंघी पर लिखी मिली 3800 साल पुरानी इबारत, 17 अंक्षरों में लिखे गए हैं 7 शब्द

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: दुनियाभर में आज भी सदियों पुरानी चीजें मिल जाती हैं. जो किसी रहस्य से कम नहीं होतीं. ऐसी ही एक चीज वैज्ञानिकों को फिर से मिली है. जो बालों से जुएं निकालने वाली एक कंघी है. इस कंघी पर कुछ ऐसे शब्द उकेरे गए हैं जो इस बात का प्रमाण देते हैं कि प्राचीन काल में इंसान पहले बातें करने के लिए या किसी को कोई जानकारी देने के लिए चित्रों का इस्तेमाल करते होंगे. इस कंघी पर उकेरे गए शब्दों को वैज्ञानिक ‘दुनिया का सबसे पुराना लिखित वाक्य’ मान रहे हैं. जिसके बाद उन्हें इस बारे में पता चल चुका है कि आखिर लिखकर संवाद करने की प्रक्रिया कितनी पुरानी होगी.

द गार्जियन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के लैचाइश में वैज्ञानिकों को एक जुएं साफ करने वाली कंघी मिली है, जिसपर दुनिया का सबसे पुराना लिखित वाक्य उकेरा (लिखा) हुआ मिला है. वैज्ञानिकों का दावा है कि ये कंघी करीब 3800 साल पुरानी है. इस हिसाब से ये कंघी 1700 ईसा पूर्व यानी ईस्वी सन से 1700 साल पहले की है. कंघी पर जो लिपी लिखी है वो कैनानाइट भाषा में है. जिसे प्राचीन काल में बोली जाने वाली एक भाषा माना जाता है. बता दें कि लैचाइश प्राचीन काल में जूडाह के साम्राज्य का दूसरी सबसे प्रमुख शहर था, जिसे अब इजरायल के नाम से जाना जाता है.

पांच साल पहले मिली थी ये कंघी

बता दें कि जुएं निकालने वाली ये कंघी हाथी के दांत से बनी है जिसपर कैनानाइट भाषा में लिखा है, “आशा है कि ये हाथी दांत की कंघी बालों और दाढ़ी में से जुआं निकाल दे.” बता दें कि खुदाई में जो कंघी मिली है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी जेरुसलेम जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजी में लिखा गया है. बता दें कि इस कंघी की खोज आज से पांच साल पहले यानी साल 2017 में ही हो गई थी, लेकिन इस कंघी पर जो आकृति उकेरी गई थी वो इतनी हल्की थी कि इस साल की शुरुआत में प्रोसेसिंग के बाद ही इसे पढ़ा जा सका और तब जाकर पता चला कि इस कंघी पर क्या लिखा हुआ है.

17 अंक्षरों में लिखे गए हैं 7 शब्द

बता दें कि इस कंघी में जो वाक्य उकेरा यानी लिखा गया है कुल 17 कैनानाइट अक्षर हैं, जो कुल 7 शब्दों के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. 3800 साल पुरानी इस कंघी की चौड़ाई में 3.5 सेंटीमीटर है साथ ही इसकी लंबाई 2.5 सेंटीमीटर है. जानकारों के मुताबिक, इस कंघी के मटीरियल को देखकर ऐसा लगता है कि वो पुराने वक्त में काफी महत्वपूर्ण वस्तु रही होगी. माइक्रोस्कोप से जांच में पता चला कि कंघी पर जुओं के कुछ अवशेष मिले हैं जिससे पता चलता है कि उस दौर के उच्च वर्ग की सोसाइटी में भी जुओं की समस्या होती रही होगी. वहीं स्काय न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक लैचाइश से 10 कैनानाइट में लिखी चीजें मिल चुकी हैं मगर ये पहली बार है जब इस लिपि में कोई पूरा वाक्य लिखा हो.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *