देहरादून: डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही है। बुधवार को भी राज्य में 18 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। देहरादून में सबसे ज्यादा आठ मामले आए हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में चार और हरिद्वार व नैनीताल में तीन-तीन मामले आए हैं। बता दें, प्रदेश में अब तक डेंगू के 2101 मामले आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 1359 मामले देहरादून जनपद में आए हैं।
मानकपुर में 40 बुखार पीड़ितों के लिए सैंपल, एक को डेंगू
संवाद सहयोगी, रुड़की: मानकपुर में अभी भी बुखार का प्रकोप बना हुआ है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लिए। हालांकि 40 सैंपल में केवल एक की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वहीं, रुड़की में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
झबरेड़ा क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में बुखार का प्रकोप होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली के समय गांव में शिविर लगाया था। शिविर के दौरान लिए गए सैंपल की जांच में 25 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. गुरनाम सिंह ने बताया कि शिविर में 40 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए थे। एक ग्रामीण में रैपिड जांच में डेंगू आया है। वहीं, रुड़की के सोलानीपुरम, सिविल लाइंस व सुनहरा में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन तीनों की एलाइजा जांच कराई गई थी।
दस जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
प्रदेश में कोरोना के पांच नए मामले आए हैं। हरिद्वार में तीन और देहरादून व नैनीताल में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। दस जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, पांच मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
वहीं, कोरोना संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत रही। बता दें, प्रदेश में अभी कोरोना के 50 सक्रिय मामले हैं। देहरादून व हरिद्वार में सबसे ज्यादा 12-12 सक्रिय मामले हैं।