न्यूज़ डेस्क: आज के दौर में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद कई सारे लोग स्टार बन गए हैं, ऐसे में अब हर किसी के सिर पर ये भूत सवार हो गया है। अपने इसी पागलपन में कभी-कभी लोग अपनी जान को भी खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते हैं। आजकल लोगों को रील बनाने की ऐसी लत लग गई है, जैसे लोगों को नशे की लत होती है। इस रील के चक्कर में कई लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठे है लेकिन फिर भी लोग समझने का नाम नहीं लेते हैं। एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेल की पटरी के नीचे लेटकर रील बनाते नजर आ रहा है।
रील के लिए कुछ भी करेगा
वायरल वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं लेकिन लोग इस तरह वीडियो बना रहे हैं जो सरासर गलत है ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे pic.twitter.com/QmxZ0g5Dmz
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) July 1, 2023
ट्रेनों और रेलवे ट्रैक पर बढ़ते हादसों को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई बार इस तरह के लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की गई है, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपनी जान पर खेलकर मजे से रील बनाता दिख रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किसी पुल पर रेल की पटरी के नीचे लेटकर अपने दोनों हाथ अपने सिर के नीचे रख लेता है। ये शख्स पटरियों के नीचे दो बड़े पत्थरों के बीच में लेटा हुआ है और तभी वहां से तेज रफ्तार से ट्रेन गुजरती है। ट्रेन आराम से पटरी के ऊपर से गुजर रही है और ये युवक आराम से लेटकर ट्रेन की तरफ देख रहा है और तेज हवा लगने पर वो अपना फेस दूसरी तरफ कर लेता है। शख्स के सिर के ऊपर से कोई दूसरा शख्स वीडियो बना रहा है।
ये कोई पहला मामला नहीं है। बीते दिनों ही रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से टक्कर खाकर एक शख्स की मौत हो गई थी। इसके बावजूद लोग ट्रेन के आसपास इस तरह की रील बनाते पाए जाते हैं। वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग इस तरह के लोगों के ऊपर रेलवे की तरफ से सख्त एक्शन लेते की बात कर रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कहां का है और ये वीडियो बनाने वाला शख्स कौन है इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।