गंगोत्री हाईवे के पास हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

खबर उत्तराखंड

उत्तरकाशीः गंगोत्री हाईवे पर सैंज के पास एक वाहन भागीरथी नदी में जा गिरा. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन अन्य घायल हो गए. वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद उन्हें एबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तकाशी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशनपुर के पास आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन भागीरथी नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन में वाहन चालक समेत 6 लोग सवार थे. जिनसे से 3 की मौत हो गई. जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी.

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जहां टीम ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को वाहन से बाहर निकाला. जिन्हें आपातकालीन 108 एबुंलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है.

वहीं, हादसे की सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली. फिलहाल, वाहन में सवार लोगों के नाम और पते की जानकारी नहीं मिल पाई है. ये भी पता नहीं चल पाया है कि वाहन कहां से कहां जा रही थी?

गौर हो कि बीती 20 अगस्त को भी गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि, 18 लोग घायल हो गए थे. इस बस में गुजरात के तीर्थयात्री सवार थे. इससे पहले भी 11 जुलाई को मलबा आने से कई वाहन दब गए थे. जिसमें चार लोगों की जान गई थी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *