सीवान: सीवान शिक्षा के मंदिर में प्रधानाध्यापक की चप्पल से पिटाई मामले ने सबको चौंका कर रख दिया है। मामला सिसवन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार सिसवन प्रखंड ग्यासपुर में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में रोज की तरह क्लास चल रही थीं। दोपहर भोजन के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशल्या देवी अपनी सहायक शिक्षकों से कुछ पूछताछ कर रही थीं। इसी दौरान सहायक शिक्षकों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया। बात इतनी बढ़ गई कि सहायक शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक की स्कूल में ही चप्पलों से पिटाई कर दी।
मारपीट होती देख स्कूल में मौजूद छात्रों ने शोर मचाना शुरू किया, शोर सुनकर आसपास के लोग स्कूल परिसर में भागे-भागे पहुंचे। लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक शिक्षकों से पढ़ाने की बात कर रही थीं, तभी शिक्षक स्कूल की कमियां गिनाने लगे, जिसको लेकर सहायक शिक्षकों ने हेड मास्टर से मोबाइल छीनकर चप्पल से पिटाई करनी शूरू कर दी।
तीन शिक्षक के खिलाफ़ आवेदन
शिक्षा के मंदिर में जब पढ़े लिखे और समाज के गुरु कहे जाने वाले शिक्षकों ने सारे नियमों को तार-तार कर दिया और प्रधानाध्यापक की चप्पल से पिटाई कद दी। इसके खिलाफ प्रधानाध्यापक प्रभारी कौशल्या देवी ने तीन लोगों के खिलाफ आवेदन पुलिस को दिया है। इनमें शिक्षक संतोष कुमार, अलाउद्दीन अंसारी और सुषमा सिंह का नाम शामिल है। वहीं, सहायक शिक्षकों ने आरोप लगाया कि दस लाख रुपये का प्रधानाध्यापक ने घोटाला किया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया गया।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सिसवन ग्यारसपुर में स्थित माध्यमिक उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक को सहायक शिक्षकों ने चप्पल से पीटने के बाद कैप्टन शाहनवाज हुसैन ने बताया कि विद्यालय में आपसी विवाद का मामला सामने आया है। आवेदन मिल चुका है। जांच की जा रही है। मैं खुद आज स्कूल में जाऊंगा। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
साभार – अमर उजाला