यूपी में पीएसी जवान का अपहरण !  अपहरणकर्ताओं ने मांगी 15 लाख की फिरौती ? जांच मे जुटी पुलिस…

क्राइम राज्यों से खबर

कासगंज: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि कासगंज से अलीगढ़ आते समय दाऊपर निवासी पीएसी का एक जवान गायब हो गया। वहीं स्वजन ने उसके अपहरण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अपहर्ताओं ने 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की है। जब स्वजन शिकायत लेकर रविवार को जवां थाने पहुंचे तो वहां से कासगंज भेज दिया। लापता हुए का नाम ऋषि कुमार बताया जा रहा है। वहीं दाऊपर निवासी ऋषि कुमार पीएसी में है। कासगंज मे उसकी पोस्टिंग है।18 नवंबर की सुबह ऋषि कुमार छु़ट्टी लेकर गांव के लिए रवाना हुआ था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी फिर उसकी पत्नी कविता ने फोन किया तो उसका फोन बंद बता रहा था। जैसे- जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे परिवार में टेंशन का माहौल बन गया तब रात करीब 11 बजे ऋषि के फोन से ही उसके बड़े भाई सुबोध कुमार पर फोन आया कि ऋषि कुमार का अपहरण कर लिया गया है। वहीं आरोपियों ने 15 लाख की डिमांड रखी उन्होंने कहा की 15 लाख रुपए लेकर इगलास चले आओ।

वहीं 19 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे ऋषि के फोन से ही सुबोध कुमार पर फिर से फोन आया कि अब वह इग्लास नहीं, मथुरा के मांट में राधा रानी मंदिर पर मिलें। सुबोध अपने गांव के तीन चार लोगों को लेकर 19 नवंबर को करीब साढ़े नौ बजे जब अपने भाई को मिलने चला तो उसके फोन पर 11:30 बजे फिर फोन आया कि अब वह लोग राया फाटक पर आ रहे हैं। वहीं मिलेंगे। जवान के भाई का कहना है कि जब वह राया फाटक पर पहुंचा तो उसे चार लोग मिले, जिनमें एक महिला भी थी। उन्होंने 15 लाख की मांग की और कहा कि उसका भाई उनके कब्जे में है। अगर पुलिस से शिकायत की तो उसके भाई को जान से मार दिया जाएगा। सुबोध उन लोगों से पैसे के इंतजाम के लिए समय मांगकर घर चला आया। सुबोध ने बताया कि देर शाम वह कासगंज पहुंचे तो वहां से उन्हें राया भेज दिया। राया में सीओ से बात हुई है। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source : “News1 इंडिया”  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *