देहरादूनः उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 इस बार कई मायनों में खास रहा. अभी तक 3.50 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए जा चुके हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट में शिरकत कर उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन पर जोर दिया. जिसका असर ये हुआ कि अब उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन के क्षेत्र में निवेश के लिए निवेशक आगे आने लगे हैं.
दरअसल, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन निवेशक अचलेश ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए 150 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने पर एमओयू साइन किया है. जिसके बाद अब वेडिंग डेस्टिनेशन जोर पकड़ने लगा है. हालांकि, यहां कई बड़ी हस्तियों की शादियां हो चुकी है. वेडिंग डेस्टिनेशन ने उस वक्त सुर्खियों में ज्यादा आया, जब कारोबारी गुप्ता बंधुओं ने औली में विवाह समारोह का आयोजन किया.
आज Make in India जैसा ही एक मूवमेंट Wed in India का भी होना चाहिए। pic.twitter.com/8QyodzIGJk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2023
पीएम मोदी ने वेडिंग डेस्टिनेशन का किया था जिक्र
बता दें कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसके अलावा यहां की खूबसूरत वादियों में वेडिंग डेस्टिनेशन की भी बड़ी संभावना है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट के शुभारंभ के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि जो करोड़पति और अरबपति परिवार हैं, वो अपने घर की एक शादी उत्तराखंड में करें. क्योंकि, उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां विदेशों से कम नहीं है.
हालांकि, उत्तराखंड के तमाम जगहों पर वेडिंग डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जहां तमाम लोग शादियां करते हैं, लेकिन इसे और ज्यादा बढ़ाते हुए इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा किया जा सकता है. लिहाजा, उत्तराखंड सरकार वेडिंग डेस्टिनेशन पर जोर दे रही है. ताकि निवेशक वेडिंग डेस्टिनेशन पर निवेश करें. जिससे विदेश में जाकर करोड़ों रुपए वेडिंग के लिए खर्च करने के बजाय सस्ते में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में शादियां कर सकें.
कॉर्बेट पार्क में वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर निवेशक इन्वेस्ट करेंगे 150 करोड़ रुपए
इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. बल्कि, देश का पैसा देश में रहेगा. कॉर्बेट पार्क में वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर निवेश करने के लिए उत्तराखंड सरकार में साथ एमओयू साइन कर चुके अचलेश ने बताया कि रामनगर स्थित कॉर्बेट पार्क में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए 150 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करना चाहते हैं. क्योंकि, वहां पर खुली और बड़ी जगह मौजूद है.
उनका कहना है कि राज्य सरकार से इस बाबत बातचीत हुई है कि जो भी टैक्स होगा, उसमें सरकार छूट देगी. इसके अलावा सरकार पानी और बिजली में पहले से ही सब्सिडी दे रही है. साथ ही सरकार ने तमाम घोषणाएं भी की है कि अगर तय समय के भीतर निवेश धरातल पर उतरता है तो तमाम सहूलियत सरकार की ओर से दी जाएगी.
निवेशक अचलेश ने बताया कि वो पहले से ही कॉर्बेट पार्क में एक रिसॉर्ट चला रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वेडिंग डेस्टिनेशन का जिक्र किया जाना भविष्य में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. उत्तराखंड में वेडिंग शूट करने के लिए तमाम खूबसूरत जगह मौजूद हैं.
इन खूबसूरत जगहों पर कर सकते हैं शादियां
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में तमाम जगह ऐसे हैं, जहां पर शादियां की जा सकती हैं, लेकिन सरकार को अभी भी इसे बेहतर तरीके से विकसित करने की जरूरत है. खासकर त्रियुगीनारायण, गोल्ज्यू मंदिर, चितई गोल्ज्यू मंदिर, नैनीताल, रामनगर, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, जोशीमठ, शांतिकुंज हरिद्वार, मसूरी, देहरादून, औली, काणाताल, टिहरी झील, ब्रह्मताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, भीमताल, चकराता, हर्षिल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, रामगढ़, नौकुचियाताल, घोड़ाखाल में शादियां की जा सकती है.