सीएम धामी ने किया दून ISBT का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल, देखें तस्वीरें…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देर शाम देहरादून आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाकों का औचक निरीक्षण किया और सड़क किनारे मौजूद जरूरतमंदों को कंबल बांटे. साथ ही उन्होंने आईएसबीटी में मौजूद तमाम यात्रियों से बातचीत भी की.

दुकानदार से तमाम व्यवस्थाओं की ली जानकारी

आईएसबीटी निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके अलावा आईएसबीटी परिसर में मौजूद चाय की दुकान पर सीएम धामी ने चाय की चुस्कियां भी ली और दुकानदार से बातचीत कर आईएसबीटी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

सीएम धामी ने अलाव की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है. जिससे प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की जाए. ताकि ठंड की वजह से कोई बीमार ना पड़े. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. ताकि लोगों को सड़कों के किनारे सोने पर मजबूर ना होना पड़े.

सीएम धामी ने जनता से की सहयोग की अपील

देर शाम देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने निकले सीएम धामी ने सबसे पहले आईएसबीटी में सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए. इसके साथ ही रैन बसेरों में रह रहे लोगों का हालचाल जाना तथा वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सभी जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने हेतु निर्देशित किया. सीएम धामी ने जनसेवा के इस कार्य में सभी प्रदेशवासियों से अपना सहयोग देने की अपील भी की.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *