कृषि यंत्र घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई करेंगे मंत्री गणेश जोशी, शहीदों को किया याद

खबर उत्तराखंड

डोईवाला: उत्तराखंड पूर्व सैनिक और अर्ध सैनिक संगठन के 29 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे सैनिक कल्याण और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैनिकों के सम्मान में विशाल सैन्य धाम की स्थापना उत्तराखंड में हो रही है. रायपुर में कृषि यंत्र घोटाले में कृषि मंत्री का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.

शहीदों का सम्मान हमारा कर्तव्य

गणेश जोशी ने कहा कि आज उन वीर माताओं को और वीर नारियों को सम्मानित किया जिनका सुहाग देश की सेवा करते हुए उजड़ गया. उनका कहना है कि किसी शहीद को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन शहीद का सम्मान करना और उनकी यादों को संजोए रखना हम सबका कर्तव्य है. केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर राज्य में धामी सरकार शहीदों का सम्मान ईमानदारी के साथ किया जा रहा है.

उत्तराखंड में बन रहा सैन्य धाम

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैनिकों के सम्मान में उत्तराखंड में सबसे बड़ा सैन्य धाम बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर जवानों के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का काम भी सरकार कर रही है. उनका कहना है कि सेना के जवान भी विपरीत परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है.

कृषि यंत्र घोटाले पर गणेश जोशी का बयान

वहीं डोईवाला विधानसभा सीट के रायपुर ब्लॉक में कृषि यंत्रों में हुए घोटाले के प्रश्न पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनके सामने मामला आया है और डीएम देहरादून और जांच कमेटी द्वारा घोटाले की जांच कराई जा रही है. जो भी अधिकारी इसमें शामिल होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *