देहरादून: नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में भवन कर वसूली की जा रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 52 करोड़ का हाउस टैक्स जमा हुआ था. इस वित्तीय वर्ष में करीब 60 करोड़ का लक्ष्य नगर निगम ने रखा है. अब तक भवन करदाताओं द्वारा नगर निगम में करीब 36 करोड़ रुपए भवन कर जमा कराया जा चुका है.
हाउस टैक्स वसूली अभियान
अब वित्तीय वर्ष खत्म होने में तीन महीने रह गए हैं तो नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में भवन कर जमा करवाने के लिए कैंप लगाने की तैयारी कर ली गई है. पहले चरण में शहर के 13 स्थानों में कैंप लगाने के लिए कर अधीक्षक को जिम्मेदारियां दे दी गई है. 04 जनवरी से शहर के अलग-अलग स्थानों में भवन करदाताओं की सुविधा के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा.
यहां कैंप लगाएगा नगर निगम
04 जनवरी को टर्नर रोड तिलक बाजार, 05 जनवरी को डीएल रोड, अंबेडकर भवन, 06 जनवरी को धमावाला कालूमल धर्मशाला, 09 जनवरी को राजा रोड, कालिका मंदिर अधिवती आश्रम में, 10 जनवरी को गोविंदगढ़ राजीव कॉलोनी चौक में कैंप लगाया जाएगा. इसी के साथ 11 जनवरी को बसंत विहार, भवानी बालिका इंटर कॉलेज, 12 जनवरी को वसंत विहार ऑफिसर्स क्लब, 15 जनवरी को नेहरू कॉलोनी के ब्रांच ऑफिस चाकसाल नगर, 16 जनवरी को एमडीडीए कॉलोनी इंदिरापुरम में हाउस टैक्स जमा करने के लिए कैंप लगेगा.
4 जनवरी से लगेंगे हाउट टैक्स कैंप
इसके अलावा 17 जनवरी को सूरी चौक एमकेपी, 18 जनवरी को माजरा में, 19 जनवरी को बल्लूपुर और 22 जनवरी को सहस्त्रधारा चीरों वाली में भवन कर जमा करने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे. इन कैंपों में भवन करदाता अपना भवन कर कैश, चेक या फिर पीओएस मशीन के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं.
नगर निगम का 60 करोड़ का है लक्ष्य
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया है कि शहर में भवन कर कैंपों के आयोजित होने से शहर के भवन करदाताओं विशेष कर सीनियर सिटीजन क़ो अपना भवन कर जमा करने में सुविधा होगी. नगर निगम के टैक्स कलेक्शन में भी वृद्धि होगी. यह शिविर आगे भी अन्य क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे. साथ ही नगर निगम द्वारा भवन कर बकायेदारों को नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है. इस साल के वित्तीय वर्ष में नगर निगम प्रशासन ने करीब 60 करोड़ का लक्ष्य रखा है. जिसके चलते टैक्स अधिक से अधिक जमा हो सके. इसके लिए नगर निगम द्वारा अब कैंप लगाने की व्यवस्था की गई है.