देहरादून : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress Leader Acharya Pramod Krishnam) बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की शान में कसीदे गढ़े हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस की लाइन से हटकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. पिछले दिनों गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ा था. आचार्य ने दो कदम आगे बढ़कर मुख्यमंत्री योगी के नाम पर गाजियाबाद का नाम करने की मांग कर डाली. बता दें कि गाजियाबाद के नाम बदलने जाने का प्रस्ताव योगी सरकार को नगर निगम ने भेज दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नाम बदले जाने का समर्थन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर गाजियाबाद की जगह आदित्य नगर रखे जाने की वकालत की.
बीजेपी के मुख्यमंत्री की कांग्रेस नेता की तारीफ
हिंदू संगठनों की सुर में सुर मिलाकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को असहज कर दिया. एक बार फिर उन्होंने बीजेपी के मुख्यमंत्री का गुणगान किया है. कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सादगी का प्रतीक बताया है. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री साधु होना चाहिए. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि सादगी देखकर लगता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वास्तव में एक साधु हैं.
पुष्कर सिंह धामी को बताया देवभूमि का साधु
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कांग्रेस के फैसले को दुखद बताते हुए कहा था कि राम मंदिर को बीजेपी का समझ लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन को बीजेपी का कार्यक्रम बताकर न्योता सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संभव नहीं होती.