उत्तराखंड में PCS अधिकारियों की हुई डीपीसी, 15 अधिकारियों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा, देखें लिस्ट

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 15 पीसीएस अधिकारियों को सरकार ने तोहफा दे दिया है. शासन में इन सभी 15 पीसीएस अधिकारियों की डीपीसी हो गई है और खबर है कि जल्द ही प्रमोशन से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. इसमें 12 पीसीएस अधिकारियों को 8900 के ग्रेड-पे पर पदोन्नति होना है, जबकि तीन पीसीएस अधिकारियों को 7600 का ग्रेड-पे मिल पाएगा.

उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधू की अध्यक्षता में पीसीएस अधिकारियों की डीपीसी (Departmental promotion committee) हुई. खबर है कि इसमें कुल 15 पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अंतिम मुहर लगी है. इसमें 12 पीसीएस अधिकारियों का 8700 से 8900 ग्रेड-पे पर प्रमोशन होना है. वहीं 3 पीसीएस अधिकारी 7600 के ग्रेड-पे पर पहुंच जाएंगे. खास बात यह है कि यह अधिकारी पिछले लंबे समय से अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब शासन ने इनका इंतजार खत्म करते हुए इनकी डीपीसी कर दी है. डीपीसी में 12 पीसीएस अधिकारियों के नाम पर मुहर लगाई गई है. यह अधिकारी अब 8700 की जगह 8900 ग्रेड-पे के लेवल पर पहुंच जाएंगे.

इन अधिकारियों में बंसीलाल राणा, गिरधारी सिंह और जीवन सिंह नगन्याल समेत 12 का नाम शामिल बताए जा रहे हैं. हालांकि इन 12 अधिकारियों में निधि यादव के नाम पर अभी संशय बरकरार है. निधि यादव पर विजिलेंस की जांच चल रही है. लिहाजा उनके नाम पर फाइनल निर्णय क्या हुआ ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. उधर दूसरी तरफ 7600 के ग्रेड-पे पर तीन पीसीएस अधिकारियों को प्रमोट किए जाने पर हरी झंडी दी गई है. हालांकि इसमें 4 पीसीएस अधिकारी शामिल थे. लेकिन बताया गया कि तीर्थपाल के खिलाफ जांच गतिमान होने के कारण एक बार फिर उनके नाम पर मुहर नहीं लग सकी है.

जिन तीन अधिकारियों को 7600 के ग्रेड-पे पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है, उनमें अरविंद पांडे, केके मिश्रा और प्यारेलाल शाह का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि डीपीसी होने के बाद अब जल्द ही शासन स्तर पर इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. उधर दूसरी तरफ इन अधिकारियों के प्रमोट होने के बाद अब तक जिस ग्रेड पर यह अधिकारी काम कर रहे थे, उसमें भी जल्द ही बाकी पीसीएस अधिकारियों को प्रमोट करने का रास्ता खुल गया है और इसको लेकर भी जल्द ही डीपीसी की जा सकती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *