देहरादून: उत्तराखंड में आज से लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन आरंभ हो चुके हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राजनीतिक पार्टियों, प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के समर्थकों की जानकारी के लिए कई जरूरी बातें कही हैं. इनमें प्रचार, प्रचार खर्च और कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर जरूरी अपील की गई है.
सीईओ ने कहा धार्मिक प्रचार नहीं करें
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि चुनाव और त्यौहारी सीजन एक साथ चल रहे हैं. हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह कर रहे हैं कि वे किसी भी तरह का धार्मिक प्रचार न करें. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन कमेटी द्वारा पारित करने के बाद ही अखबार या टीवी विज्ञापन दिए जा सकते हैं.
#WATCH | Dehradun | Uttarakhand Chief Electoral Officer Dr BVRC Purushottam says, "It is good that election and festive seasons are going on simultaneously…We are urging all political parties to not do any kind of religious campaigning. Newspaper or TV ads can be given only… pic.twitter.com/VWyZrLc6QI
— ANI (@ANI) March 20, 2024
पार्टी का झंडा लगाया तो प्रत्याशी के नाम फटेगा बिल
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि कोई निजी व्यक्ति अपने घर पर किसी विशेष पार्टी या उम्मीदवार का झंडा लगाता है, तो वह पार्टी के खर्च में शामिल किया जाएगा. इसलिए दिशा निर्देश स्पष्ट हैं और हमने राजनीतिक दलों को सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान निजी कार्यक्रमों जैसे जन्मदिन, विवाह समारोह, त्यौहारों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. अगर किसी त्यौहार, होली मिलन, इफ्तार पार्टी आदि का राजनीतिक मंच के तौर पर प्रयोग किया गया, तो वह चुनाव के खर्च में जुड़ जाएगा. इन सब की निगरानी चुनाव आयोग की टीम करेगी.
शांतिपूर्ण चुनाव का दिलाया भरोसा
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि देहरादून में हमेशा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हमारे पास लगभग 11,700 बूथ हैं. हमने उनमें से 1000-1200 को संवेदनशील बूथों के रूप में पहचाना है. उन्होंने कहा कि हमारे पास केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पीएसी है, हम हर जगह शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे.