वरुण गांधी को कांग्रेस मे आने का ऑफर मिला, क्या ज्वाइन करेंगे ?

राज्यों से खबर

नई दिल्ली: लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे पास आता जा रहा है सियासी हलतल उतनी ही तेज हो रही है। इस बीच बीजेपी नेता वरुण गांधी को लेकर अधीर रंजन चौधरी का एक बड़ा बयान सामने आया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वरुण गांधी की छवि साफ सुथरी है उनको कांग्रेस में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वे कांग्रेस में आते हैं तो खुशी होगी। बता दें कि भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है।

वरुण गांधी का कटा टिकट

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को अपने 111 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की थी। इस सूची में पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर उनकी जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा गया है। हालांकि पार्टी ने सुल्तानपुर से वरुण की मां मेनका गांधी पर एक बार फिर भरोसा जताया है। वरुण गांधी पिछले कुछ सालों से पार्टी के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे थे जिसके बाद उनका टिकट कटना तय माना जा रहा था। रविवार को आई बीजेपी की लिस्ट ने टिकट कटने के कयासों पर मुहर भी लगा दी।

कभी वरुण गांधी थे बीजेपी के उभरते सितारे 

कभी वरुण गांधी को बीजेपी का उभरता हुआ सितारा माना जाता था, और लोग उनमें उनके पिता संजय गांधी का अक्स देखते थे। यहां तक कि 2017 यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद उनका नाम संभावित सीएण के तौर पर भी उछाला गया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ इस मामले में सबसे बीस साबित हुए। इससे पहले 2013 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था और पश्चिम बंगाल का प्रभार भी सौंपा गया, लेकिन संगठन के कामों में उनकी कोई खास रुचि नहीं दिखी। 2014 में उन्हें सुल्तानपुर से लोकसभा का टिकट मिला और उन्होंने जीत भी दर्ज की,लेकिन जल्द ही उनका रुख पार्टी के विपरीत नजर आने लगा था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *