हल्द्वानी: Lok Sabha Election 2024: 2024 के चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही कुमाऊं की दो लोकसभा सीटों पर ही मुकाबला होगा। 2019 के आंकड़े तो यही कह रहे हैं। क्योंकि तब नैनीताल-ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर कुल आठ उम्मीदवार ऐसे थे जो कि नोटा से भी चुनाव हार गए। इन उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट पड़े थे। भाजपा ने दोनों सीटें बड़े अंतर से जीती थी। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर इस बार भाजपा से अजय भट्ट व कांग्रेस से प्रकाश जोशी मैदान में हैं। जबकि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में एक बार फिर से भाजपा के अजय टम्टा व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच संघर्ष दिखेगा। इसके अलावा छोटे दलों से जुड़े व निर्दलीय मैदान भी मैदान में उतरे हैं। मगर पिछले चुनाव के नतीजों पर नजर डाले तो नैनीताल-ऊधम सिंह नगर में 10608 और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में 15505 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबन सभी उम्मीदवारों को नकार दिया था। खास बात यह है कि इन दोनों जगहों से किस्मत अजमाने वाले चार-चार प्रत्याशी नोटा की बराबरी भी नहीं कर पाए थे।
पोस्टल बैलेट में भी नोटा को मिले वोट
हल्द्वानी: निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार लोगों ने बूथ पर जाकर नोटा का बटन तो दबाया ही। साथ में पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों को नापसंद किया। 2019 में नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 68 और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में 194 पोस्टल बैलेट नोटा के पक्ष में गए।
पिछले चुनाव में जिन्हें नोटा से कम मत मिले::
नैनीताल-ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़
डा. कैलाश पांडे-5488, सुंदर धौनी-10190
जेपी टम्टा-2053, केएल आर्य-4060
प्रेम प्रसाद आर्य-3339, द्रोपदी वर्मा-3050
सुकुमार विश्वास-3333, विमला आर्य-5351