हरीश रावत ने कहा- भाजपाई चालबाजों से रहें सावधान, बोले- धामी और त्रिवेंद्र की सरकारें झूठ के गर्भ से ही पैदा हुईं

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी को चालबाज बताते हुए उनसे सावधना रहने को कहा है. हरीश रावत को लगता है कि बीजेपी मतदान से पहले कोई बड़ा खेल कर सकती है. हरीश रावत के मुताबिक बीजेपी 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए ऐसा कर चुकी है.

दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपाई चालबाजोंसे रहें सावधान. साल 2017 और 2022 में भाजपा ने सरासर सफेद झूठ प्रचारित और प्रसारित कर चुनावी जीत हासिल की थी.

हरीश रावत ने अपने पोस्ट पर आगे लिखा कि धामी और उससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकारें झूठ के गर्भ से ही पैदा हुई है, इसीलिए आगे सावधान रहे. कहीं एडिंटिंग के माध्यम से हमसे किसी को ऐसा बोलता हुआ न दिखाएं, जिससे फिर से मतदाता भ्रमित हो जाए!

हरीश रावत ने अपने पोस्ट में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का दुरुपयोग कर भाजपा फिर से कांग्रेस को शिकस्त देने का कुप्रयास कर सकती है. हरीश रावत ने कहा है कि यदि ऐसा कोई बयान प्रकाश में आता है तो कृपा कर अपना मन बनाने से पहले उनका उत्तर और स्पष्टीकरण भी जरूर प्रतीक्षा करें.

बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है. हरीश रावत ने अपने बेटे वीरेंद्र रावत को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *