पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- देश में आग लगाने की बात करने वालों को कर दें साफ

खबर उत्तराखंड

रुद्रपुर: पीएम मोदी इंडी गठबंधन और खासकर कांग्रेस पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के उस बयान को चुनावी मुद्दा बना दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीती तो देश में आग लग जाएगी.

पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि 10 साल सत्ता से बाहर रहने पर देश को आग लगाने की भाषा क्या आपको मंजूर है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को आप माफ करोगे. पीएम मोदी ने कहा कि देश में आग लगने की बात करने वालों को चुन-चुनकर साफ कर दें.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत को अस्थिरता की ओर ले जाना चाहती है. उन्होंने कर्नाटक के एक नेता को लेकर कहा कि उन्होंने देश को तोड़ने की बात कही और कांग्रेस ने उसे चुनाव का टिकट दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को अराजकता में झोंकना चाहती है. उन्होंने कहा कि क्या देश के टुकड़े करने वालों को सजा नहीं मिल चाहिए.

इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अपमान किए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस गई है कि वो देश के भले के लिए कोई बात सोच ही नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि जब हम सीएए के माध्यम से अपने लोगों को देश की नागरिकता देना चाहते हैं तो कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है. कांग्रेस ऐसे लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितना विरोध कर ले, इन लोगों के पास मोदी की गारंटी है. पीएम ने कहा कि मोदी गारंटी की गारंटी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *