केजरीवाल के लिए AAP का देशभर में ‘सामूहिक उपवास’, कार्यकर्ता गिरफ्तारी का कर रहे विरोध

राज्यों से खबर

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ कैंपेन के तहत देशभर में सामूहिक उपवास शुरू किया है. इसकी शुरुआत दिल्ली के जंतर-मंतर से हुई. बता दें कि आप पार्टी की ओर से सभी लोगों से अपील की गई थी कि वो केजरीवाल के लिए चलाए गए इस आंदोलन का हिस्सा बनें.

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में उपवास किया जा रहा है. इसके अलावा विदेश में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन समेत अन्य जगहों पर भी उपवास की तैयारी है.

व्हाट्सएप नंबर पर तस्वीरें भेजने की अपील
बता दें कि दो दिन पहले आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपील की थी कि देश-दुनिया में जहां भी केजरीवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास कर रहे हैं, उसकी तस्वीरें व्हाट्सएप नंबर 7290037700 पर भेजें. इस नंबर पर देश और दुनिया में सामूहिक उपवास में शामिल होने वाले लोग अपनी तस्वीरें, नाम, डिटेल, लोकेशन और कार्यक्रम स्थल का नाम जरूर दें.

29 मार्च को लॉन्च हुआ था कैंपेन का फर्स्ट फेज
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ कैंपेन के फर्स्ट फेज को 29 मार्च लॉन्च किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, ”मैं आपको (जनता) एक वॉट्सऐप नंबर दे रही हूं. वॉट्सऐप नंबर 8297324624 है. हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ है. इस नंबर पर आप अपने केजरीवाल को आशीर्वाद, दुआएं और प्रार्थनाएं भेज सकते हैं. कोई और भी संदेश देना चाहें तो वो भी दे सकते हैं. कुछ और भी अगर कहना है या कुछ भी मन में आए तो इस नंबर पर भेज दीजिए. हर परिवार का हर सदस्य लिखकर भेजे, आपका मैसेज पढ़कर उनको बहुत अच्छा लगेगा. आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा. मैं आप सबके मैसेज उनको जेल में देकर आऊंगी और उन्हें मैसेज देने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का होने के जरूरत नहीं है.”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *