दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंची राष्ट्रपति…Video

खबर उत्तराखंड

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंची. इस दौरान वो छात्रों को उपाधियां मेधावियों छात्रों को मेडल देकर सम्मानित करेंगी. इसके बाद वो परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में शामिल होकर देहरादून राजभवन जाएंगी. जिसे लेकर ऋषिकेश का ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

एम्स ऋषिकेश का चौथा दीक्षांत समारोह

बता दें कि आज 23 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि हैं, जबकि, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर विनोद के पॉल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में शामिल होकर देहरादून राजभवन जाएंगी. जिसे लेकर ऋषिकेश का ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

598 छात्रों को दी जाएगी उपाधि

दीक्षांत समारोह में मेडिकल के 598 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. जबकि, टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य समेत 16 पदकों से नवाजा जाएगा. इससे पहले तीन बार 3 नवंबर 2018, 14 मार्च 2020 और 13 जुलाई 2023 को एम्स में दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *