देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अब से थोड़ी देर में राष्ट्रपति देहरादून में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी. इसके साथ ही वे ऊर्जा, शिक्षा, सड़क, परिवहन और शहरी विकास से जुड़ी 2000 करोड़ की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी और मसूरी में 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित करेंगी. इसके अलावा वह दून विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का यह पहला उत्तराखंड दौरा है. राष्ट्रपति बनने से पहले वह अपने चुनाव के सिलसिले में उत्तराखंड आ चुकी हैं.