नई दिल्ली: निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखंड को बादल फटने और लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ है, इसलिए हमने केंद्रीय बजट में उनसे लिए सहायता राशि रखी है। हम बादल फटने और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान से उबरने के लिए उत्तराखंड सरकार को सहायता देंगे।
मौसमों के अनुकूल सड़कें बनाई जाएंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत 25,000 ग्रामीण बस्तियों को हर तरह के मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी।”
मुश्किल दौर में भी चमक रही भारत की अर्थव्यवस्था
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है। मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है।”
इस बजट में वित्त मंत्री ने पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की है, जिसके जरिए पूर्वी भारत को चमकाने की सरकार की योजना है। केंद्र ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे पूर्व के राज्यों के विकास के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की। इसके तहत मानव संसाधन विकास, बुनियादी विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का जताया आभार
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 के जरिए युवाओं के उत्थान को सुनिश्चित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा युवाओं को कौशल संपन्न बनाने के साथ ही वेतन में भी सरकारी सहायता प्रदान करने का निर्णय अत्यंत सराहनीय कदम है।