CM धामी का बड़ा ऐलान, अब दोगुना होगा पत्रकार कल्याण कोष का फंड, धामी ने सूचना विभाग के काम को भी परखा, जमकर की तारीफ…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पत्रकार कल्याण कोष के कॉरपस फंड को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की. यह कदम पत्रकारों की आर्थिक सुरक्षा और उनकी बेहतरी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. उन्होंने पत्रकारों के ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश दिए.

सूचना और लोकसंपर्क विभाग की समीक्षा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय बैठकों की समीक्षा निदेशालय कार्यालय में जाकर करने की शुरुआत की. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और फैसलों को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर जोर दिया. यह बैठक लगभग पांच घंटे तक चली, जिसमें मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री ने सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का नोडल बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने सचिव सूचना को निर्देश दिए कि वह विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करें. कार्यों में तेजी लाने के लिए ई-फाइलिंग प्रणाली का पूर्ण उपयोग किया जाए, जिससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़े.

विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने सूचना विभाग के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय कार्यों में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करें ताकि सूचना का प्रसार अधिक प्रभावी ढंग से हो सके.

बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व

इसके अलावा आपको बता दें कि इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सूचना शैलेश बगौली समेत विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने और विभागीय कार्यों में गति लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *