देहरादून: हरिद्वार में रविवार को दिनदहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. हथियारबंद बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों का सामान लूटा. इसके बाद सभी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. हरिद्वार में हुई डकैती की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में चल रहे अवैध खनन को लेकर भी सरकार को घेरा है.
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय मैंने अपने एक चुनावी प्रतिद्वंद्वी को खनन प्रेमी कहा था, लेकिन इधर कई दिनों से मैं हरिद्वार में जगह-जगह खनन होता देख रहा हूं. हरीश रावत ने कहा हरिद्वार में खुला खेल फर्रुखाबादी हो रहा है, जब मैंने लोगों से पूछा कि बालू बजरी की लूट कैसे हो रही है तो लोगों ने बताया कि इसको बाबा करवा रहे हैं.
हरीश रावत ने कहा खनन बाबा इतने शक्तिशाली हैं कि उनके दिशा निर्देशन में मंगलौर में पुलिस कांग्रेस से जीत छीन लेना चाहती थी, लेकिन मंगलौर के लोकतंत्र प्रेमी लोगों ने उनके मंसूबे फेल कर दिए. अब पुलिस भी खनन बाबा के इशारे पर उठती बैठती और काम करती है. उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.हरीश रावत ने कहा राज्य और हरिद्वार में लॉ एंड ऑर्डर कहां पहुंच गया है, इसकी बानगी रानीपुर मोड में हुई लूट की घटना से देखने को मिलती है. उन्होंने कहा राज्य की कानून व्यवस्था के लिए यह चिंताजनक है उन्होंने कहा देहादून में भी कुछ ऐसी ही घटनाएं हो चुकी है.