देहरादून: केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नति ग्राम अभियान को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन को भी मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. जिसे अब विंटर सेशन में संसद में पेश किया जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट में मंजूर हुये प्रस्तावों पर उत्तराखंड सीएम धामी ने खुशी व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नति ग्राम अभियान को मंजूरी मिलने पर सीएम धामी ने कहा इस कल्याणकारी निर्णय से जनजातीय समाज के जीवन-स्तर में सकारात्मक बदलाव और समृद्धि आएगी. साथ ही सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से भी जनजातीय भाई-बहन और अधिक सशक्त होंगे. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक धर्म एवं समाज के लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद पहली बार ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की बात कही थी. सरकार का कहना है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर खर्च का बोझ कम होगा. पीएम मोदी ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की वकालत करते हुए कहा था कि बार-बार चुनाव से देश के विकास में रुकावट आती है.