देहरादून: विश्व हिंदू परिषद श्राद्ध अमावस्या के दिन प्रत्येक वर्ष अपने पूर्वजों एवं बलिदानियों का सामूहिक तर्पण करता है। इस वर्ष भी राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेनानियों का तर्पण कार्यक्रम तमसा नदी के तट पर टपकेश्वर मंदिर के प्रांगण किया गया कार्यक्रम के मुख्य पुरोहित विश्व हिंदू परिषद प्रान्त मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी ने बताया कि इस वर्ष सैनिकों के साथ सार्वभौम की प्रक्रिया के माध्यम से प्रकृति पर्यावरण एवं समस्त जीव जन्तु वनस्पति सर्वे सुखिना सन्तु की भावना से संसार के समस्त दिवंगत प्राणियों के लिए सामूहिक तर्पण किया गया ।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद प्रत्येक वर्ष अपने पूर्वजों एवं बलिदानियों का तर्पण करता है पिछले वर्ष विभाजन के विभीषिका में बलिदान हुए अपने पूर्वजों का तर्पण किया गया था ।इस वर्ष राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों एवं पूर्वजों का सामूहिक तर्पण किया गया कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत समरसता टोली के सदस्य नवीन गुप्ता जिला मंत्री श्याम शर्मा सहमंत्री विशाल चौधरी चंदन नेगी राजा वर्मा विधान सिंह रावत ,राजेंद्र भट्ट विशाल डॉ अमित एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।