कोरोना का डर ! केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में मास्क की वापसी, मंडाविया बोले- हम तैयार मगर सतर्क रहें

देश की खबर

नई दिल्ली: दुनियाभर के कई देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अलर्ट हो गया है. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल मीटिंग बुलाकर चर्चा की. काफी दिनों के बाद किसी बैठक में मास्क दिखा है. इस तस्वीर ने कोरोना काल की याद दिया दी. हालांकि हममे से कोई नहीं चाहेगा कि कभी वो दिन लौटे. लगभग दो साल बाद जीवन पूरी तरह पटरी पर लौट रहा था लेकिन कोरोना की नई आहट परेशान करने वाली है. बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, ‘कुछ देशों में Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’

भारत में फिलहाल कोरोना काबू में है लेकिन भविष्य में मामले तेजी से न बढ़े इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बैठक में आईसीएमआर, नीति आयोग और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े तमाम लोगों ने हिस्सा लिया और अपना सुझाव रखा आईसीएमआर की हेड ऑफ वायरोलॉजी निवेदिता गुप्ता ने कहा कि सिर्फ पांच देशों के यात्रियों पर निगरानी से हम कोरोना पर काबू नहीं कर पाएंगे. कई देशों की यात्रा कर लौटने वाले यात्रियों को लेकर प्रोटोकॉल जरूरी है. तकरीबन एक महीने पहले से चीन में कोरोना मामले आ रहे थे.

हाई लेवल मीटिंग में हुआ मंथन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया की अध्यक्षता में बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार भी बैठक में मौजूद रहीं. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, डॉ एन के अरोड़ा (NTAGI) आईसीएमआर से निवेदिता गुप्ता, जैव प्रोद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. डॉ पॉल ने मीटिंग में कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मास्क, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, बुखार होने पर क्वारंटाइन, सामान्य यात्रियों को क्वारंटाइन करने के दिशानिर्देश जारी होना चाहिए. अभी सी प्रीवेंटिव स्टैप जरूरी हैं. महामारी से संबंधित गाइडलाइंस जैसे दो गज दूरी, मास्क, नियमित हाथ धुलने जैसे बातें एयरपोर्ट्स पर लागू होना चाहिए.

सोशल मीडिया पर दिल-दहलाने वाले वीडियोज

चीन सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी को जब से खत्म किया, उसके बाद से ही कोरोना तेजी से फैला. आज यहां के हालात बदहाल हो चुके हैं. अस्पतालों में जगह नहीं बची और मेडिकल स्टोर में दवाइयां. चीनी सरकार लगातार आंकड़े छिपा रही है. जबकि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार है जिसमें लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं.

मीटिंग में मास्क की वापसी

चीन में हालात ये है कि श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं. इसके अलावा अमेरिका, ब्राजील, जापान, दक्षिण कोरिया में भी कोरोना मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन सब हालातों को देखते हुए भारत अलर्ट हो गया है. आज स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए बैठक बुलाई और गाइडलाइंस पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य जगत से जुड़े तमाम लोगों ने अपनी-अपनी राय स्वास्थ्य मंत्री के सामने बयां की. आज मीटिंग में जितने लोग भी पहुंचे थे उन सभी ने मास्क लगा रखा था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *