उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में दीवाली पर विशेष पूजा कार्यक्रम, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

खबर उत्तराखंड

देहरादून: आज पूरे देश में धनतेरस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बलबीर रोड स्थित उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में विशेष पूजा की गई. पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीये जलाए और प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा मिष्ठान वितरित कर आतिशबाजी भी की गई.

धनतेरस पर बाजारों में लगी भीड़

बता दें कि धनतेरस के दिन लोग बर्तन और सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं और फिर उनकी पूजा- अर्चना करते हैं. इस दिन घर में झाड़ू लाना भी शुभ माना जाता है, इसलिए आज के दिन बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिवाली उत्साह, उमंग, असत्य पर सत्य की जीत और समृद्धि का त्यौहार है. यह पर्व सभी प्रदेशवासियों को सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करते हुए, राज्य को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर करे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 500 वर्षों के बाद प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं, ऐसे में लोग इस बार की दिवाली को धूमधाम के साथ मनाए.

भाजपा के तमाम कार्यकर्ता रहे मौजूद

पूजन कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, आदेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक मुकेश कोली, स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूभानंद जोशी, आदित्य चौहान, मधु भट्ट, ऋषिराज डबराल, सिद्धार्थ अग्रवाल, सौरभ थपलियाल समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *