उत्तराखंड में बढ़े सवा लाख वोटर, 83.71 लाख पहुंची मतदाताओं की संख्या

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 1 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 83,71,700 पहुंची

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विशेष संक्षिप्त पुनिक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर 10 अक्टूबर 2024 तक पुनरीक्षण के तहत प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 83,71,700 हो गई है. साथ ही प्रदेश में 2 लाख 42 हजार 365 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. जबकि 1,14,088 मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटाया गया है. ऐसे में मतदाता सूची में कुल 1 लाख 28 हजार 277 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है. ऐसे में आगामी 28 नवंबर 2024 तक मतदाता नामावली संबंधी दावे और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा, जबकि नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा.

जिला स्तर से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में सर्वाधिक 51,694 मतदाता नए पंजीकृत हुए हैं. वहीं, ऊधम सिंह नगर में 46,648 और हरिद्वार में 38,435 नए मतदाता जुड़े हैं. जबकि, सबसे कम रुद्रप्रयाग जिले में 4,445 नए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ा है. वहीं, चंपावत जिले में 5306 और बागेश्वर जिले में 5,342 नए मतदाताओं नाम शामिल किया गया है. जबकि, हरिद्वार जिले से 17086 लोगों के नाम मतदाता सूची से कटे हैं. पौड़ी जिले से 14,130 और नैनीताल जिले से 12,261 नाम मतदाता सूची से हटे हैं.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में अभी तक कुल 11,729 मतदान केंद्र थे, लेकिन 5 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा हो जाने के चलते प्रदेश में 5 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दो मतदान केंद्रों को समायोजित कर एक मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसके चलते प्रदेश में अब मतदान केंद्रों की संख्या 11733 हो गई है.

मतदाता पुनरीक्षण के लिए तय किए गए कार्यक्रम

मतदाता सूची का ड्राफ्ट 29 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए 09,10,23 और 24 नवंबर को स्पेशल कैंपेन चलाया जाएगा.

24 दिसंबर तक तभी दावे और दर्ज आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा.

6 जनवरी 2025 को अंतिम निर्वाचक नामावली जारी की जाएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *