नहाय-खाय से हुई 4 दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत, बिहारी महासभा ने की घाटों की सफाई, व्रतियों ने की 36 घंटे निर्जला व्रत की शुरुआत

खबर उत्तराखंड

देहरादून: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत हो गयी है समिति की ओर से घाटों की साफ-सफाई से लेकर अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं घाटों पर अधिक भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंधन किए गए हैं दून में करीब 30 जगह पर छठ पूजा की जाएगी राजधानी दून में छठ महापर्व को लेकर खासा उत्साह है बिहारी महासभा की ओर से शहर के घाटों की साफ-सफाई की गई है दून में टपकेश्वर, मालदेवता, प्रेमनगर, चंद्रबनी, पटेलनगर, हरभजवाला, गुल्लरघाटी, छह नंबर पुलिया, केसरवाला, रिस्पना पुल, रायपुर, ब्रह्मवाला सहित कई जगह घाटों पर तैयारी पूरी की गई है

बिहारी महासभा के अध्यक्ष लल्लन सिंह ने बताया कि नहाय खाय की सुबह व्रती भोर बेला में उठते है और गंगा स्नान आदि करने के बाद सूर्य पूजा के साथ व्रत की शुरूआत करते हैं। लल्लन सिंह ने बताया कि नहाय खाय के दिन व्रती चना दाल के साथ कद्दू-भात तैयार करते हैं और इसे ही खाया जाता है इसके साथ ही व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत को शुरू करते हैं इस दौरान व्रती नियमों के साथ सात्विक जीवन जीते हैं। बिहारी महासभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से छठ पर पर्व पर अवकाश करने की मांग की हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *