भोपाल: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। हालांकि वहां मौजूद अन्य सदस्य ने दोनों को रोका और आपस न भिड़ जाए इसके लिए दोनों को समझाया और बुझाया भी गया है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया है जो अब वायरल हो रहा है।
पन्ना में मंच पर बैठने को लेकर BJP की महिला नेत्री ने दूसरी नेत्री को मारा थप्पड़
जमकर वायरल हो रहा वीडियो, 22 दिसंबर को नेशनल चैंपियनशिप के समापन के दौरान कुर्सी पर बैठने को दौरान हुई झड़प
Video source-viral pic.twitter.com/Wtu9sAZARf— Yogendra Chandel (@Ritvip1987) December 25, 2022
क्या दिखा वीडियो में
पन्ना जिले के इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि पन्ना के वार्ड 22 से पूर्व पार्षद चंद्रप्रभा तिवारी का जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीलम चौबे के साथ तीखी बहस हो गई थी। ऐसे में दोनों की बीच बातचीत हाथापाई तक पहुंच गई और इसके बाद चंद्रप्रभा तिवारी ने नीलम चौबे को थप्पड़ जड़ दिया। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा यह भी दावा किया गया है कि नीलम चौबे ने भी चंद्रप्रभा तिवारी पर पलटवार करते हुए उन्हें भी थप्पड़ मारा है। इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोग और सदस्य ने दोनों को रोका और उनकी बीच झगड़ा न हो, इसके लिए उन्हें समझाबुझा कर उनके सीट पर बैठा दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पन्ना के तलैया फील्ड में 25वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया था जिसमें चंद्रप्रभा तिवारी और नीलम चौबे भी हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि बैठने की सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि यह हाथापाई तक पहुंच गया था। आरोप है कि चंद्रप्रभा तिवारी ने नीलम चौबे को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बदले में नीलम चौबे ने भी थप्पड़ मारा था। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो अब जाकर वायरल हो रहा है। ऐसे में वीडियो के आधार पर अब भाजपा के अनुशासन पर सवाल भी उठ रहा है।