बीजेपी में जाते ही हमलावर हुये मथुरादत्त जोशी, कांग्रेस को बताया हिन्दू विरोधी पार्टी, कहा-भू-माफियाओं और और शराब तस्करों को संरक्षण देती है कांग्रेस

खबर उत्तराखंड

हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे मथुरादत्त जोशी ने बीते दिनों कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बीजेपी का दामन थामा. जिसके बाद आज रविवार को मथुरा दत्त जोशी हल्द्वानी पहुंचे. यहां बीजेपी नेता मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने कांग्रेस पर माफिया से भी गठजोड़ का आरोप लगाया.

मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस पर तमाम आरोप लगाते हुए उसे हिन्दुओं का विरोधी तक करार दिया. मथुरादत्त जोशी ने कहा कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए, हमेशा भू माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया. मथुरादत्त ने कहा कांग्रेस ने सदैव हिंदुत्व विरोधी कार्य किये हैं. उन्होंने कहा वे कांग्रेस में 45 सालों तक, तमाम पदों पर रहे. उसके बाद भी अगर वो कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए है तो इसका मतलब कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

मथुरादत्त जोशी ने कहा वो अब बीजेपी के सच्चे सिपाही है. वे पार्टी में काम करेंगे. उनका पहला लक्ष्य पूरे प्रदेश में बीजेपी, निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत कर आये. उन्होंने कहा इसके लिए वे लगातार कोशिशें कर रहे हैं.

बता दें मथुरा दत्त जोशी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे थे. उन्होंने नगर निगम पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी की दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस ने टिकट अंजू लुंठी को दे दिया. जिसके बाद उन्होंने नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले सभी पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका दिया.



 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *