रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार थाने के पास मालिन के पुरवा के बगल से गुजरने वाली नहर में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच में ये बात सामने आई है कि पत्नी की बेरुखी के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया है.
काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी पत्नी
गौरतलब है कि ऊंचाहार थाने के जमालपुर निवासी लालचंद लोध (45 साल) का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. वो पत्नी को समझाने का प्रयास कर रहा था. बावजूद इसके वो नहीं मानी. इस वजह से वो काफी परेशान रहने लगा था.
बर्दाश्त नहीं कर पाया बीवी की बेरुखी
बीवी की बेरुखी वह बर्दाश्त नहीं कर पाने पर लालचंद ने नहर में कूदकर जान दे दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस प्रकरण में सीओ डलमऊ अशोक कुमार का कहना है कि गुरुवार को नहर में एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने उसे बाहर निकलवाया. उसकी पहचान लालचंद लोध निवासी जमालपुर सवैया के रूप में हुई है.
उन्होंने आगे बताया कि उसके शरीर पर किसी भी तरह का चोट का निशान नहीं पाया गया है. इसलिए आत्महत्या के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.