कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नागालैंड में केंद्र सरकार पर बरसे, कहा – PM मोदी से डरता नहीं हूं, देहातों में पैदल चलकर दिखाएं”

राज्यों से खबर

कोहिमा: पीएम मोदी से मैं डरता नहीं हूं. हर बार वो बोलते हैं मेरी छाती 56 इंच की है. अरे आपकी छाती को क्या देखना है? अगर आप दुबले-पतले हैं तो भी चलेगा लेकिन, देश को कमजोर मत बनाओ. एक बार पीएम मोदी और अमित शाह देहातों में पैदल चलकर दिखाए, हमारा नेता तो 3700 किलोमीटर चला. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नागालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही है. मंगलवार को दीमापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद ईडी हो, CBI, आईबी, इनकम टैक्स, इलेक्शन कमीशन जैसी महत्व की कई संस्थाओं को ऑटोनॉमस बॉडी बनाया गया लेकिन आज आप उसी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. सभी एजेंसियों में हाथ डाले में और फिर कहते हैं कि हम बहुत डेमोक्रेटिक हैं.

देश को कमजोर कर रहे हैं पीएम मोदी

खरगे ने आगे कहा, पीएम मोदी कहते हैं कि वो किसी से डरते नहीं है. उनकी छाती 56 इंच की है. अरे भाई छाती को क्या देखना है? आप दुबले भी रहोगे तो चलेगा लेकिन देश को कमजोर मत बनाओं. हमने जिस देश को मजबूत बनाया था उसे आप कमजोर कर रहे हैं और ऊपर से कहते हैं कि सब कुछ मैने ही किया है कांग्रेस ने क्या किया?

कांग्रेस ही विपक्ष को करेगी लीड

मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के विपक्षी पार्टियों के साथ हम अपना विचार शेयर कर रहे हैं. आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ही विपक्ष को लीड करेगी. बीजेपी बहुमत तक नहीं पहुंचेगी. कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और हम संविधान को फॉलो करेंगे, हम डेमोक्रेसी को फॉलो करेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *