कांग्रेस का अधिवेशन : कांग्रेस कार्यसमिति के लिए नहीं होंगे चुनाव, स्टीयरिंग कमेटी में फैसला- खरगे चुनेंगे CWC सदस्य, देखें VIDEO

राज्यों से खबर

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन से पहले हुई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के चुनाव को लेकर अहम फैसला लिया गया है। इस बैठक सीडब्ल्यूसी चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद सीडब्ल्यूसी सदस्यों की नियुक्ति करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है। जयराम रमेश ने पत्रकारों को बताया कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। इस दौरान उपस्थित सभी 45 सदस्यों ने अपनी बात रखी। स्टीयरिंग कमेटी ने सर्वसम्मति से यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व अध्यक्षों को कार्यसमिति में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने यह तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाए।

6 प्रावधानों, 32 नियमों में संशोधन

कांग्रेस की संचालन समिति ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से फैसला किया कि कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को मनोनित करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अधिकृत होंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें. जयराम रमेश ने यह भी बताया कि हम कांग्रेस के संविधान में संशोधन ला रहे हैं, जिसके तहत कमजोर वर्गो, अनूसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान किया जाएगा.’ कांग्रेस के संविधान में कार्य समिति का चुनाव कराने या फिर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नामित करने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत करने का भी प्रावधान है.

चुनाव होने की स्थिति में सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है. इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस के संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार शामिल नहीं होगा. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया था कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होंगे, जिसमें पार्टी के शीर्ष निकाय, सीडब्ल्यूसी के चुनावों पर चर्चा होगी.

सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फ्री हैंड देना चाहता है और किसी भी तरह से फैसलों को प्रभावित नहीं करना चाहता है. हालांकि, वे अन्य कॉन्क्लेव में भाग लेंगे, जो 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के लिए विचार-मंथन की उम्मीद करता है. एक के बाद एक चुनावों में हार और बदलाव के लिए वर्षों की आंतरिक तकरार व नेताओं के पलायन के बाद, सोनिया गांधी ने अक्टूबर में 137 साल पुराने संगठन की बागडोर मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया था.

रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन हो रहा है. तीन दिवसीय अधिवेशन के दौरान 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करने और समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनावी गठबंधन की रणनीति को अंतिम रूप देने की उम्मीद है. इसमें कांग्रेस नेताओं के मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व का समर्थन करने और उनके नेतृत्व में एक नई कार्य समिति का मार्ग प्रशस्त करने की उम्मीद है. लगभग 15,000 प्रतिनिधि कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेंगे.

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *