पौड़ी: चौबट्टाखाल दौरे में मुख्यमंत्री धामी का काफिला जाम में फंस गया. इसके बाद खुद क्षेत्रीय विधायक और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को कार से उतरकर जाम में फंसे वाहनों को हटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. वीआईपी रूट को लेकर प्रशासन की ओर की गई व्यवस्थाएं भी नाकाफी साबित हुई. जिसका खामियाजा खुद सीएम धामी और काबीना मंत्री सतपाल महाराज को झेलना पड़ा.
दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पौड़ी जनपद चौबट्टाखाल दौरे पर थे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर मुख्यमंत्री धामी अपने प्रोटोकाल के अनुसार तय समय पर चौबट्टाखाल पहुंचे. सुरक्षा के दृष्टिगत हैलीपैड कार्यक्रम स्थल से कुछ किमी की दूरी पर जीआईसी देवराजखाल में बनाया गया. हैलीपैड और कार्यक्रम स्थल के बीच वाहनों की हौचपौच का खामियाजा मुख्यमंत्री धामी तथा कार्यक्रम के मेजबान काबीना मंत्री सतपाल महाराज को उठाना पड़ा. यहां मुख्यमंत्री धामी का काफिला जाम में फंस गया.
इस मार्ग पर वाहन यहां वहां बेतरतीब ढंग से पार्क किये गये थे. इन वाहनों के लिए सही पार्किंग स्थल नहीं बनाये जाने के चलते सीएम और काबीना मंत्री को जाम के झाम से जूझना पड़ा. जिसके बाद खुद मेजबान काबीना मंत्री सतपाल महाराज को अपनी कार से उतरकर जाम को खुलवाने की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी. सतपाल महाराज एक ट्रैफिक पुलिस की तरह वाहनों को यहां वहां जाने के दिशा निर्देश देते नजर आये. जिसके बाद बमुश्किल स्थिति सामान्य हुई. इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक सीएम का काफिला जाम में फंसा रहा.