वाराणसी: जिले के चोलापुर ब्लाक अंतर्गत हनुमान जी की प्रतिमा की आंख से आंसू निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ एकत्र हो गई। पत्थर की मूर्ति से आंसू निकलने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं कुछ लोगों द्वारा इसे मात्र अफवाह बताया गया तो काफी लोग इसे ईश्वर की कृपा बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि संसार में बहुत कुछ गलत हो रहा है, ऐसे में हनुमान जी काफी नाराज हैं और उनके यहां आंख से आंसू निकल रहे हैं। दरअसल, वाराणसी जिले के चोलापुर ब्लाक मुख्यालय के समीप में ही हनुमान जी का एक मंदिर है। मंदिर में आस-पास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों द्वारा पूजा पाठ की जाती है। बताया जा रहा है कि इसी मंदिर का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
https://twitter.com/AbhishekJourno7/status/1643682793505845248?s=20
वीडियो वायरल करने वाले लोगों द्वारा यह दावा किया गया कि मंदिर में स्थापित हनुमान जी की पत्थर की प्रतिमा की आंख से आंसू निकल रहे हैं। यह वीडियो रविवार रात होते-होते व्हाट्सएप पर कई ग्रुप में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जब ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी हुई तो दूर-दूर से ग्रामीण वहां हनुमान जी का दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे। हालांकि इस दौरान प्रतिमा से आंसू नहीं निकल रहे थे बावजूद इसके ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटती जा रही थी।
देर रात्रि में किसी तरह ग्रामीणों को वहां से समझा-बुझाकर दूर हटाया गया। उसके बाद सोमवार की सुबह में भी काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किए। वहीं इस बारे में आसपास के ग्रामीणों से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह से आंख से आंसू निकल रहे हैं।
यह भी बता दें कि हनुमानजी की प्रतिमा की आंख से आंसू निकलने वाला है पहला मामला नहीं है। अभी बीते दिनों कानपुर में भी हनुमान जी की प्रतिमा की आंख से आंसू निकलते हुए पाया गया था। कानपुर का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा तरह-तरह के सवाल उठाए गए थे। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि पत्थर की प्रतिमा पर सिंदूर लगाने के चलते कभी- कभी ऐसे हालात हो जाते हैं जब पत्थर की प्रतिमा में सोखा हुआ पानी बाहर निकलता है। ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा संभावना जताई गई कि वही पानी निकला होगा और ग्रामीणों से आंसू समझ रहे होंगे।