मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के भट्ट, कहा – संभावित हार की हताशा से अमर्यादित बोल के साथ शिष्टाचार भूली कांग्रेस…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार पराजय मिलने से खीज गयी है और इससे वह अमर्यादित बोल के साथ ही सार्वजनिक जीवन मे शिष्टाचार भूल गयी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खड़गे के बयान को कर्नाटक चुनाव में संभावित हार की हताशा करार दिया है । हाल में ही कर्नाटक दौरे से लौटे भट्ट ने विश्वास जताते हुए कहा, अब तक के माहौल ने पुनः हमारी जीत की पटकथा लिख दी है जिसे पीएम मोदी के दौरे और अधिक शानदार बनाएंगे ।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा की कांग्रेस के नेताओं को कर्नाटक चुनाव में अपनी संभावित करारी हार का अंदाजा हो गया है यही वजह है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा हताशा में प्रधानमंत्री जी के लिए अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पूर्व भी उनकी सर्वोच्च नेता श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा मोदी जी को मौत का सौदागर कहा गया था और राहुल गांधी तो उनको लेकर ऐसी टिप्पणियां करते हैं जिन्हें विधान के अनुरूप नही होने के कारण रिकॉर्ड से हटाना पड़ती हैं । हालांकि राजनीति में कांग्रेस पार्टी के नेताओं से संवैधानिक एवं नैतिक व्यवहार की अपेक्षा करना अब अनुचित सा हो गया है। अमर्यादित और असंवैधानिक टिप्पणियों की वजह से कांग्रेसी जब न्याय के कटघरे मे खड़े होते है, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का राग अलापते है या उन्हे लोक तंत्र खतरे मे दिखता है। इस तरह की टिप्पणियां बताती है कि वह सार्वजनिक और निजी जीवन मे शिष्टाचार नही जानते है।

महेंद्र भट्ट ने अपने हालिया कर्नाटक दौरे के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वहां जनता भाजपा सरकार के काम और मोदी जी के नाम पर एक बार पुनः मुहर लगाने जा रही है । जिन 29 विधानसभाओं में हमारी टीम को काम करने का मौका मिला है वहां के कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता का स्नेह भाजपा की जीत सुनिश्चित कर रहा है और आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी दौरों के बाद इस जीत का प्रचंड जीत में बदलना तय है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *