देहरादून: हमने सभी से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी।
#WATCH | Dehradun: We have appealed to everyone to maintain peace and not to take law into their own hands…action will be taken against those who do break the law": Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand CM on the proposed 'Mahapanchayat' on June 15 in Purola pic.twitter.com/q3hmGbKOjT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2023
ये है पूरा मामला?
26 मई के दिन उबैद और जितेंद्र सैनी को स्थानी लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा था। ये आरोप था कि वह लड़की को भगाने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों लड़के यूपी के रहने वाले हैं और गद्दे की दुकान पर काम करते थे। जिसे लेकर विशेष समुदाय के व्यापारियों के खिलाफ लव जिहाद के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया था।