शादी से पहले बढ़ाना चाहता था चेहरे की मुस्कान… सर्जरी के दौरान चली गई जान

राज्यों से खबर

हैदराबाद:  हैदराबाद में एक शख्स की शादी होने वाली थी। इससे पहले वह अपने चेहरे की मुस्कान बढ़ाना चाहता था। ऐसा करने के लिए उसने सर्जरी कराने का फैसला किया। पिछले सप्ताह वह सर्जरी कराने गया था लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस शख्त की पहचान लक्ष्मी नारायण विंजम (28) के रूप में हुई है।

पिता ने लगाया एनेस्थीसिया ओवरडोज का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विंजम बीती 16 फरवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक गया था। यहां उसे ‘स्माइल डिजाइनिंग’ प्रोसीजन कराना था, लेकिन सर्जरी के दौरान उसकी जान चली गई। दूसरी ओर, विंजम के पिता रामुलु विजम ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत एनेस्थीसिया की ओवरडोज की वजह से हुई है।

परिवार को बताए बिना ही लिया सर्जरी का फैसला

उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सर्जरी के दौरान बेहोश हो गया था। इसके बाद स्टाफ ने मुझे क्लिनिक आने के लिए कहा। हमने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामुलु ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मेरा बेटा सर्जरी कराने गया है। पुलिस ने इस घटना में क्लिनिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हम अस्पताल के रिकॉर्ड्स और सिक्टोरिटी कैमरा फुटेज देख रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *