यातायात निदेशालय के ढांचे का गठन करने को जल्द बनेगा प्रस्ताव, सशक्त ट्रैफिक ढांचे के लिए जारी हुए निर्देश

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में यातायात को सुधारने के लिए पुलिस पर हमेशा ही दबाव रहता है. खास तौर पर राजधानी देहरादून समेत मैदानी जनपदों में यातायात की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है. जिसके लिए तमाम प्रयोग भी किए गए हैं. लेकिन अब तक इसका कोई खास असर सड़कों पर यातायात को लेकर नहीं दिखाई दिया है. खास बात यह है कि राज्य में यातायात को लेकर पूर्व में यातायात निदेशालय का गठन भी किया गया था. लेकिन इसके लिए ढांचे को लेकर कोई काम नहीं हो पाया था. ऐसे में अब उत्तराखंड में यातायात निदेशालय के लिए ढांचे से जुड़ा प्रस्ताव तैयार होने जा रहा है.

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने यातायात निदेशालय के ढांचे पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा यातायात निदेशक उत्तराखंड को यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश निर्गत किए गए. प्रस्तावित यातायात निदेशालय के ढांचे में कई शाखाओं को गठित करने पर भी अपनी बात रखी गई.

इन शाखाओं को गठित करने पर हुई चर्चा

  • आईटीएमएस और सिग्नल सेल के साथ राज्य नियंत्रण कक्ष
  • सड़क सुरक्षा सेल
  • सड़क इंजीनियरिंग सेल
  • दुर्घटना जांच सेल
  • ई-चालान/प्रवर्तन शाखा
  • आउटरीच और प्रचार सेल
  • कानूनी सेल
  • प्रशासन और खरीद सेल
  • लेखा शाखा
  • समन्वय सेल
  • स्टोर, डिस्पैच शाखा

यातायात निदेशालय के लिए इन शाखाओं को लेकर विभिन्न जरूरी पदों का पदवार प्रस्ताव भी तैयार करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सभी जिलों में लावारिस मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सीज वाहन,माल मुकदमाती आदि में आने वाले वाहनों के लिए एक District Impounding Centre (DIC) के लिए सुरक्षा गार्ड और जरूरी जनशक्ति को यातायात निदेशालय के ढांचे में सम्मिलित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *