देहरादून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरी महानगर देहरादून द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुआवाला देहरादून में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज उद्घाटन किया गया इस प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें संघ दृष्टि से 11 नगर 3 महाविद्यालय तथा दो विवेकानंद विद्या मंदिर कि टीमें सम्मिलित हैं । खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन महानगर संघचालक चंद्रगुप्त विक्रम सह संघचालक राजेंद्र रामोला, कार्यवाह अरुण शर्मा व प्रांत के ग्राम विकास गतिविधि प्रमुख ललित बड़ाकोटि द्वारा ध्वजारोहण एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प आर्चन दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए महानगर संघचालक चंद्रगुप्त विक्रम ने कहा कि आज संपूर्ण देश में खेलों का महत्व बढ़ रहा है। ऐसे में अपने प्राचीन खेलों के प्रति भी युवाओं में रुचि जागृत हो और खेल शारीरिक रूप से ही नहीं अपितु मानसिक व सामूहिकता की भावनाओं को पुष्ट कर सके, यह प्रयास इस प्रतियोगिता के माध्यम से करवाना है ध्येय है।
प्रारम्भ में सभी खिलाड़ियों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इस अवसर पर सह प्रांत शारीरिक प्रमुख आशीष ओबेरॉय, विभाग शारीरिक प्रमुख आनंद रावत, विभाग बौद्धिक प्रमुख उदयपाल, विभाग सेवा प्रमुख उमादत्त सेमवाल, महानगर प्रचारक राकेश , शारीरिक प्रमुख सुमन बौद्धिक हरीश रतूड़ी, मनोज, अविरल तथा खेल प्रतियोगिता के संयोजक सुरेंद्र चौहान, गंभीर सिंह, रुपक पुरी, आनन्द प्रकाश, सहित महानगर एवं संघ योजना के 11 नगरों के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।