नई दिली : इंडोनेशिया के बाली में कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर उन्होंने बाली में वाद्य यंत्र भी बजाया. अब पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाली आने के बाद अगल ही एहसास होता है. इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा है. उन्होंने कहा, ‘बाली आने के बाद हर भारतीय को एक अलग ही अनुभूति होती है और मैं भी वही महसूस कर रहा हूं. जिस जगह के साथ भारत का हजारों वर्षों का रिश्ता रहा हो, जिसके बारे में सुनते रहते हो. पीढ़ी दर पीढ़ी उस परंपरा को आगे बढ़ाया पर कभी ओझल नहीं होने दिया.’
#WATCH इंडोनेशिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में वाद्य यंत्र बजाया।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/paB5C9ogrK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022